नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रीठी। जनपद पंचायत रीठी में संविदा कर्मचारियों द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी को दिया। इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन वचन पत्र में बिंदु क्रमांक 47.16 में कांग्रेस पार्टी द्वारा संविदा संविदा कर्मचारियों व रोजगार सहायकों को नियमिति करण करने का वचन दिया था कि 3 माह के अंदर सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा। लेकिन एक वर्ष से भी ज्यादा का समय निकल चुका लेकिन अभी तक कोई भी नियमितीकरण को लेकर कदम नहीं उठाए गए हैं। इससे कि सभी संविदा कर्मचारियों में आक्रोश है और अनिश्चित कालीन हड़ताल की ओर अग्रसर हो रहे है। आज समस्त प्रदेश के जिलों में ज्ञापन दिया गया है। यदि उचित समय में निराकरण सरकार द्वारा नहीं किया जाता है तो कर्मचारियों को हड़ताल का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पाठक, डीडी बेन, नारायण पटेल, रोहित हल्दकार, ब्रजेश पाठक, सीमा सिंह, देवेंद्र जैन, कृष्णपाल बागरी, मथुरा प्रसाद, रोजगार सहायक कृष्णकांत मिश्रा, अमित खरे, पप्पू प्रसाद, जय प्रकाश, मनोज शर्मा सहित समस्त रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।