स्लीमनाबाद । स्लीमनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर भेड़ा टेक के समीप स्लीमनाबाद से कटनी की ओर जा रहे दो बसों की ओवरटेक ने 2 बाइक सवारों को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल युवकों को पुलिस ने जिला चिकित्सालय रेफर किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाम 7 बजे के आसपास स्लीमनाबाद से कटनी की ओर जा रही श्री राम बस व एक अन्य बस ओवरटेक कर रहीं थी। इसी दौरान स्लीमनाबाद टर्निंग पॉइंट पर तेवरी से अपने घर डुंगरिया जा रहे बाइक सवार दस्सी आदिवासी (30), गोविंदा आदिवासी (35) निवासी डुंगरिया को बस ने जोरदार ट-र मार दी। इसमें दोनों को गंभीर चोट आई है। उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय कटनी भेजा गया। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार और उसका साथी उसके साथ नई पैशन बाइक में सवार थे जो कि तेवरी की साप्ताहिक बाजार से अपने निवास डुंगरिया वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से जा रही बस का शिकार बन गए।
ओवरटेक कर रही बस ने बाइक सवारों को रौंदा, दो गंभीर